100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने की घोषणा जनता से मजाक: काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा है भाजपा सरकार ने दिवाली पर्व पर राशनकार्ड धारकों को सौ ग्राम अतिरिक्त चीनी देने की घोषणा कर गरीब और मध्यम वर्ग का मजाक उड़ाया है। अतिरिक्त चीनी के साथ दलों के भाव में पांच रुपए और तेल के दाम में 20 रुपए की बढ़ोतरी कर गरीब की जेब में डाका डाला है। रानीताल के रजोर में युवक मंडल द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह दौरान काजल ने कहा बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।

प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। पूर्व कांग्रेस शासन में शुरू बेरोजगार भत्ता मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है। हिमाचल में बिजली और सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद प्रदेशवासियों को मंहगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है। काजल ने घरेलू बिजली मीटर की सिक्योरिटी तीन हजार से सोलह हजार करने की निंदा करते हुए कहा इससे गरीब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने युवक मंडल को खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने कहा रानीताल में केसीसी बैंक, और खस्ताहाल रेलवे स्टेशन सडक़ मार्ग की मरम्मत विधायक पवन काजल द्वारा कारवाई गई है। इस मौके पर रानीताल पंचायत प्रधान प्रेम लता, उपप्रधान सीता राम, सतीश, सीमा, दुनी चंद, कैप्टन सोमराज, भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई।