अधिनियम 1980 विषय पर कार्यशाला का आयोजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट एवं रेंजर कॉलेज सुंदरनगर में आज सुकेत वन मंडल के द्वारा वन (संरक्षण) अधिनियम,1980 विषय के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता राजेश इक्का स्टेट नोडल ऑफिसर कम एपीसीसीएफ (एफसीए) ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों द्वारा एफसीए की प्रक्रिया को समझने व इसे ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया बताना था। वन मंडलाधिकारी सुकेत सुभाष चंद पराशर ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।

मुख्य अरण्यपाल मंडी एसके मुसाफिर ने वन (संरक्षण) अधिनियम,1980 के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता डीसीएफ (एफसीए), डीआर कौशल मुख्य अरणपाल बिलासपुर, वन मंडलाधिकारी नाचन टीआर धीमान, वन मंडलाधिकारी बिलासपुर सरोज पटेल, वन मंडलाधिकारी मंडी एसएस कश्यप, वन मंडलाधिकारी करसोग वासु डोगर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, सहायक वन संरक्षक सुकेत अश्विनी शर्मा, अधिशासी अभियंता, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।