बिना बारिश के रवि फसल की बिजाई का काम हुआ प्रभावित

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला में पिछले दो माह से बारिश नहीं होेने से किसानों की खेती पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। जिससे न केवल रवि की फसल की बिजाई मे देरी हुई है, बल्कि इससे किसानों की चिंताए बढ़ गई है तथा सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। कंदरौर, चांदपुर व अन्य क्षेत्रों के किसानों का कहना है कि बिलासपुर जिला के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रांे में पिछले दो माह से बारिश नहीं हुई है। जिससे उनकी जमीन सूख गई है। जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है। अगर यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले दिनों रवि की फसल की बीजाई में और देर हो सकती है, जिससे फसल की पैदावार व उत्पादन भी प्रभावित होगा।

किसानों का कहना है कि एक तो पहले चारों ओर कोरोना की मार तथा अब उपर से मौसम की मार उन्हें झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में रवि की फसल की पैदावार लगभग 27000 हैक्टयर भूमि पर होती है, लेकिन इसमें से 18 प्रतिशत क्षेत्र में ही खेती की सिंचाई की सुविधा प्राप्त है तथा शेष भूमि खेती के लिए बारिश पर निर्भर है।

उधर, इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक डा कुलदीप पटियाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में पिछले दो माह से बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते अभी तक फसल की बिजाई नहीं हुई है। क्योंकि रवि की फसल के लिए जमीन में नहीं की जरूरत होती है। बिलासपुर जिला में रबी की फसल की पैदावार लगभग 27000 हैक्टयर भूमि पर होती है, लेकिन इसमें से 18 प्रतिशत क्षेत्र में ही खेती की सिंचाई की सुविधा प्राप्त है। केवल 18 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र में फसल की बिजाई हो पाई है। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि थोडा बारिश का इंतजार करें, उसके बाद ही बिजाई कार्य शुरू करें।