विधायक पवन काजन ने मोक्षधाम पुराना कांगड़ा में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा मोक्षधाम पुराना कांगड़ा के विकास पर 18 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही यहां पर बेहतर पार्क, कार पार्किंग, रिटेनिंग बाल लगाकर मोक्षधाम को सैर गाह के तौर पर विकसित किया जाएगा। काजल रविवार को मोक्षधाम में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा पुराना कांगड़ा में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई बिजली और पानी की व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है। पुराना कांगड़ा के जंज घर आपरेट भवन निर्माण के लिए साढ़े तीन लाख रुपए, दो महिला मंडलों के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। काजल ने कहा समेला गांव में सोमवार से पेयजल आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर एक में बरसात से ढेर हुए अरुण कुमार के मकान वार्ड दो में सुलोचना देवी, राजेश कुमार, सुमन और अनिल कुमार, रामप्रसाद के क्षतिग्रस्त भवनों और जैन मंदिर को जाने वाले क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग का भी जायजा लिया व प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने वार्ड दो में दो सोलर लाइट भी स्वीकृत किए।

यह भी पढ़ेंः आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद आज का दिन दरिणी पंचायत के लोगों के लिए बना ऐतिहासिक

इस मौके पर नगर पार्षद प्रेम सागर, जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश महेशी, मंडल भाजपा अध्यक्ष सतप्रकाश सोनी, मोक्षधाम सुधार सभा के अध्यक्ष अशोक तिवारी, भाजयुमो अध्यक्ष विजय, राजेश, राकेश मेहरा, रमेश असित, विनय मिश्रा, मुल्क राज, दिलीप, शिव शर्मा, सुमन कोंडल, सौरभ कुठियाला, अश्वनी शर्मा, सुभाष सहित महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। काजल नें मोक्षधाम में पौधारोपण भी किया।

ब्यूरो रिपार्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें