कांगड़ा बस स्टैंड के समीप अशोका ट्रेडर्स की दुकान में लगी आग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा बस स्टैंड के समीप स्थित अशोका ट्रेडर्स की दुकान में देर रात आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दुकान में काफी ज्यादा मात्रा में पेंट करने वाला पेंट, लोहे से संबंधित समान, सीमेंट व अन्य मूल्यवान समान अंदर मौजूद था। आग रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास भड़कनी शुरू हुई।

जिस वक्त दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था। दुकान के सामने डोमिनोज का स्टोर स्थित है जिनके कर्मियों ने इस स्थिति को सबसे पहले देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक, अग्नि शमन विभाग व जे.ई. कांगड़ा को दी। इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम की गाड़ी भी यहां पहुंची।

यह भी पढ़ेंः विधायक संजय रत्न का पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि पर पलटवार

अग्निशमन विभाग के यहां पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों व डोमिनोज स्टोर के कर्मियों ने मिलकर पानी डालकर इस भयंकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी स्थिति नियंत्रण करने का मौका नहीं मिल पाया। इस दौरान शहर की बिजली कुछ देर के लिए बंद करवाने के बाद अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियों ने आकर इस भयंकर आग पर काबू पाया।

जिनमें एक गाड़ी धर्मशाला से भी यहां पहुंची थी। दुकान मालिक अशोक शर्मा का इस आग घटना में लगभग सारा सामान जल गया है। यह दुकान तीन मंजिला थी। जिसमें सबसे नीचे की मंजिल में आग लगी। आग लगने से दूसरी मंजिल पर मौजूद सामान में भी आग का धुआं व कुछ हद तक आग लगने से काफी सामान जलने की वजह से खराब हुआ है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें