हिमाचलः विकास कार्यों को गति देने के लिए चौगान में बनी दुकानों में नगरपरिषद को दी जाए हिस्सेदारीः अशोक शर्मा

हिमाचलः विकास कार्यों को गति देने के लिए चौगान में बनी दुकानों में नगरपरिषद को दी जाए हिस्सेदारीः अशोक शर्मा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नगरपरिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल से नगरपरिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने चौगान में बनाई गई दुकानों में नगरपरिषद् को 20 प्रतिशत हिस्सा दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नूरपुर शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए चौगान में बनी दुकानों में अगर 20 प्रतिशत हिस्सा नगर परिषद् को मिलता है, तो इससे शहर में विकास कार्यों को करने के लिए मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी उक्त दुकानों से 20 प्रतिशत हिस्सा नगर परिषद् को देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव से नगरपरिषद् के कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वाटर जनहित में गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन व आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशाला आदि बनवाने के लिए बजट का प्रावधान करने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 31वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मुख्य संसदीय सचिव के माध्यम से सरकार से यह भी अनुरोध किया कि नूरपुर शहर के चौगान में बने बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम को नगर परिषद को सौंप दिया जाए ताकि उक्त स्टेडियम को खोल कर शहर के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सके।

उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हे सही मंच उपलब्ध करवाने की। अशोक शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी उक्त स्टेडियम बंद पड़ा है। अगर सरकार इसे नगर परिषद को सौंप देती है तो इससे न केवल नगर परिषद की आय में वृद्धि होगी बल्कि खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित मंच प्रदान होगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।