उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर (Bilaspur) के लुहनू सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित दो दिवसीय 31वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रदेश के खेल एवं पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुभारम्भ किया है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के खि़लाडियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों व खिलाड़ियों ने खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत भी किया। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों का एक समान विकास करना वर्तमान कांग्रेस सरकार में प्रमुख लक्ष्य है।
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 प्रोजेक्ट्स के तहत 150 किलोमीटर सड़कों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। जिस पर 165 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही सीआरएफ प्रोजेक्ट के तहत बाघशाल से शाहतलाई तक सड़क निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसका प्रपोसल बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः करोडों की लागत से बना मातृ शिशु अस्पताल बना सफेद हाथी
वहीं मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर जिला से दो महत्वपूर्ण फोरलेन सड़क परियोजना होकर जाएगीं जिसमें पहला किरतपुर से नेरचौक फोरलेन मार्ग है। जिसका लगभग कार्य पूरा होने जा रहा है जबकि मटौर से शिमला फोरलेन निर्माण से पूर्व जो भी फॉर्लमेलिटिस है।
उनको जल्द पूरा किया जाएगा ताकि इसका भी कार्य शुरू किया जा सके। वहीं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत प्रदेश के खिलाड़ियों को जो भी फायदा मिल रहा है। उसको लेने का काम तो किया जायेगा। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी रूरल ओलंपियार्ड का आयोजन भी किया जाएगा.।