अनाथ हुए बच्चों को विधायक प्रकाश राणा ने भेजी आर्थिक सहायता

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने अपने चैंतड़ा स्थित कार्यलय के माध्यम से गांव बसाहल ग्राम पंचायत भड़याडा में हाल ही में हुई कुछ दिन पहले कोरोना महामारी से प्यार चन्द व उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत उनके अनाथ हुए बच्चों बेटे विशाल व बेटी परी को प्रधान व उपप्रधान ग्राम पंचायत भड़याडा के माध्यम से सहायता राशि व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

विधायक प्रकाश राणा ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है तथा अस्वाशन दिया कि भविष्य में जो भी यथासंभव सहायता होगी वो उन बच्चों के लिए करेगें।