उपभोक्ता संगठन की स्मारिका का किया विधायक ने विमोचन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वारा प्रकाशित उपभोक्ता अधिकार स्मारिका का आज हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में विमोचन किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा भी उपस्थित थे। संगठन द्वारा हमीरपुर के डाॅ राधाकृष्णा मैडिकल काॅलेज कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा डाॅ अनुराग ठाकुर और प्रसिद्ध समाज सेवी प्रकाश चंद सेन को उनकी समाज और अपने कार्याें के प्रति निष्ठा के लिए उपभोक्ता सेवा सम्मान से भी नवाजा गया।

  • डाॅ अनुराग ठाकुर और प्रकाश सेन उपभोक्ता सेवा सम्मान से सम्मानित

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन को समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशंसणीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा की संगठन द्वारा कई प्रकार की समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किए गए हैं तथा हमेशा आम आदमी की आवाज बनकर काम किया है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करना और जरूरत मंद लोगों को मुफत कानूनी सलाह देना अपने आम में सराहणीय कार्य है।

संगठन हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा : सुशील शर्मा 

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि संगठन का काम आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ सामाजिक सराकार से जुडे मामलों को हल करने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने संगठन के क्रिया क्लापों पर रोशनी डाली। संगठन के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम कालिया, सम्पादक प्रो सौरभ सूद, युद्धवीर सिंह पठानिया, विशाल राणा, पीएन शर्मा भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद थे।