विधायक ने सुलझाया व्यापारियों व प्रशासन के बीच का विवाद

उज्जवल हिमाचल। सोलन
सोलन मुख्यालय में अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच उपजा विवाद अब थम गया है। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक की मध्यस्थता के बाद व्यापारियों ने चैन की सांस ली है। गौरतलब है की पिछले एक सप्ताह से लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यपारियों और जिला प्रशासन के बीच खींचतान चली हुई थी। कोरोना महामारी और त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बाजार की सडक़ों में अतिक्रमण को हटाने के लिए रोजाना कार्रवाई की जा रही थी। वहीं, व्यपारियों द्वारा त्योहारों के सीजन में दुकानदारों को रोजाना तंग करने की बात कहाकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बुधवार शाम स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कर्नल धनि राम शांडिल ने इस मुद्दे को लेकर डीसी सोलन किसी चमन से बैठक की और बाद में पूरे बाजार का चककर लगाकर दुकानदारों से भेंट की व सामान को दुकानों के अंदर ही लगाने का निवेदन किया।

वहीं, व्यापारियों ने भी भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि कि वे पिछले 40 साल से दुकानदारी कर रहे हैं, लेकिन इस तरह प्रशासन की प्रताडऩा पहली बार देखी है। उन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की है, ताकि वह सब बिना किसी डर के अपना अपना काम कर सके।