ऊना में विधायक को गले से पकड़कर पीटा

MLA was beaten up by the throat in Una
ऊना में विधायक को गले से पकड़कर पीटा

ऊना: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच विधायक से मारपीट हो गई है। जिला मुख्यालय ऊना से सटे लोअर अरनियाला गांव में रविवार को विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान अचानक युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक युवक ने विधायक के साथ धक्कामुक्की की और गाली-गलौज किया। इससे वहां बैठे सभी लोग उठ गए और हुड़दंग मचाने वालों से बातचीत की। विधायक के समर्थक जोगिंद्र लाल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

लोअर अरनियाला में सतपाल रायजादा जोगिन्द्र के घर पर नुक्कड़ सभा कर रहे थे। अचानक ही सीमा देवी व हर्ष सैणी घर के मुख्य गेट से गाली-गलौज करते हुए पहुंचे। विधायक के आगे रखे टेबल को सीमा ने धक्का मारा और हर्ष ने विधायक का गला पकड़ लिया।

इसके बाद कुछ अन्य युवकों ने भी विधायक के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की की। पुलिस ने आकाश सैणी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढे़ं : इंडिया ने हमें मरवा दियाः शोएब अख्तर

दूसरे पक्ष की तरफ से भी ऊना थाना में दीपक निवासी गांव लोअर अरनयाला डाकघर कोटलां ने गांव के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उस समय प्रवीण कुमार उर्फ पम्पा, उसकी पत्नी सीमा देवी व बेटा हर्ष पैदल आए और जोगिन्द्र के घर की और गए और थोड़ी देर बाद उसने काफी शोर सुना और जाकर देखा कि लड़ाई-झगड़ा हो रहा था।

झगड़ा करते-करते लोग बाहर की तरफ आ रहे थे। वह अकेला ही बीच-बचाव के लिए गया तो इसके साथ भी आरोपित युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में विधायक ने कहा कि उनकी सभा में कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाया है। जिनके घर पर नुक्कड़ सभा थी। उन्होंने मामला दर्ज करवाया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद क्रास मामला दर्ज किया है।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।