विधायकों को झंडी नहीं कोरोना के शिकार लोगों को मुआवजा दे सरकार: इंद्रदत्त लखनपाल

बड़सर विधायक बोले, नही लगाऊंगा पर अपनी गाड़ी पर कोई फ्लैग

एसके शर्मा। बड़सर

बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने विधायकों को मिली झंडी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को उन लोगों को मुआवजा देने की जरूरत है। जिनके परिवार के सदस्य इस महामारी में मौत का ग्रास हुए हैं । उन्होंने सरकार को इस समय जो विधायकों को झंडी मिलने की बात पर कहते हुए कहा कि यह झंडी देने का उचित समय नही है । जब करोना समाप्त हो जाएगा तब इसके बारे में विचार किया जाए । उन्होंने कहा कि मैं अपनी गाड़ी पर झंडी नही लगाऊंगा जो सरकार ने उन्हें दी है । लोगों के बीच रहकर जो मुद्दे संज्ञान में आते हैं उन्हें आपके साथ साझा करता हूँ। उन्होंने कहा कि इस बुरे वक्त में लोगों की माली हालत काफी खऱाब है। रोटी कमाने के भी लाले पड़े हैं। व्यापारी लोगों का काम धंदा बंद है। पर्यटन से होने वाली आय भी समाप्त है। जो रेहड़ी फड़ी वाले रोज़ कमा कर खाते थे , उनपे तो कोरोना कहर बन कर बरपा है। सरकार की बहुत बड़ी जि़म्मेदारी इस वक्त इन लोगों की देखभाल करना है। इस महामारी में जिन गरीबों ने अपनों को खो दिया है और अब कमाने का भी कोई साधन नहीं है , उन्हें तुरंत मुआवज़ा देने की ज़रूरत है।