आचार संहिता में बंद न हो मनरेगा कार्य, नहीं तो कई परिवारों पर संकट का टूट पड़ेगा पहाड़

यूनियन खंड चम्बा के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को सौंपा एक मांग पत्र

उज्जवल हिमाचल। चंबा

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर लागू की गई आदर्श आचार संहिता में मनरेगा के कार्यों पर रोक ना लगाई जाए। इस मांग को लेकर प्रधान यूनियन खंड चम्बा के प्रतिनिधियों ने आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष देसराज शर्मा ने कहा कि मनरेगा के कार्यों को करवाने तथा मनरेगा मजदूरों को मांग के अनुसार रोजगार देने के लिए चुनाव आयोग भारत सरकार ने आदर्श आचार संहिता में छूट का प्रावधान किया है लेकिन जिला चम्बा में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मनरेगा कार्यो पर रोक लगा दी गई है।

इससे न केवल विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि गरीब परिवारों से रोजगार भी छिन गया है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता 6 जून तक लागू रहेगी। लिहाजा, यदि मनरेगा कार्यों को अनुमति न दी गई तो कई परिवारों पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस विषय में जारी गाइडलाइंस के अनुरूप मनरेगा कार्यों को करवाने की अनुमति दी जाए ताकि पंचायतों में मनरेगा कार्य निरंतर चलते रहें। इस मौके पर विकास खंड चम्बा के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें