नई मिसाल : गरीब बच्चों को दान किए 5 मोबाईल, स्कूल स्टाफ ने भी दान दिए मोबाईल

ऑनलाईन शिक्षा से महरूम 20 विद्यार्थियों को 7 मोबाईल दान करके भोटा स्कूल ने दी नई प्रेरणा

एसके शर्मा। हमीरपुर

भोटा क्षेत्र में हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाईन शिक्षा की लौ से महरूम गरीब बच्चों के चेहरों पर आज नई मुस्कान खिली है। जिन सात घरों में एंड्राेयड मोबाईल न होने से 20 विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षा से वंचित थे। आज उनकी मदद करने के लिए खुद उनके शिक्षक घर आए और मोबाईल दान करके शिक्षा की अलख जागा गए। राज्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोटा के केंद्रीय मुख्य शिक्षक संदीप कुमार ने 37,500 रुपए कीमत के नए 5 स्मार्टफोन पोको-सी 3 शिक्षा से वंचित इस स्कूल के बच्चों के लिए दान करते हुए पूरे शिक्षक समाज को नई दिशा दिखाई है।

अपने अधीन स्थित भोटा व दैण स्कूल स्टाफ के शिक्षकों कुलदीप चंद, पार्वती नेगी, मनोरमा, मोनिका, अंबिका और राजेश कुमार को भी दान करने हेतु प्रेरित करते हुए कुल 11 हज़ार कीमत के दो स्मार्ट फोन आईटेल-ए 47 अति निर्धन बच्चों को उनके घर जाकर भेंट किए। ये मोबाईल पाकर 7 परिवारों के 20 बच्चे प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा हेतु ऑनलाईन क्लास लगा सकेंगे, जिनमें सोनिया, आरती, पूजा, लक्ष्मी, ज्योति, राखी, मीनाक्षी, अंशिका, राधिका, दर्पण, पायल, दिया, आदित्य, अभय, सूजल, तमन्ना व अंकिता शामिल हैं।

इन बच्चों के अभिभावक कनक पाल, मींटू, प्रेम साग, नरेश कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, अमी चंद और बीरी सिंह ने शिक्षक संदीप कुमार व स्टाफ का आभार जताते हुए बताया कि उनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं थे और दिहाड़ी मजदूरी पर जाते हुए उनके बेसिक फोन भी उनको साथ ले जाने पड़ते थे और शाम को बच्चे फोन करके मुश्किल से पढ़ाई करते थे, जिसका दर्द उनके बच्चों ने शिक्षक संदीप कुमार से साझा किया।

सरकारी योजना की प्रतीक्षा करने की बजाय संदीप कुमार ने स्वयं ही इन बच्चों को नए मोबाईल फोन खरीदकर दिए और स्टाफ से भी फोन दान करवाते हुए नई मिसाल पेश की। अब ये अति निर्धन बच्चे भी ऑनलाईन क्लास लगा सकेंगे और गुणात्मक शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। भोटा प्राथमिक स्कूल टीएलएम और गतिविधियों में भी अव्वल रहा है और अपने स्तर पर स्कूल ने सीसीटीवी भी लगाए हैं ताकि स्कूल में हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके।