देश में नागरिकता व रोजगार नहीं जा रहा छीना, दी जा रही पीड़ितों को नागरिकता : अनुराग

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित एवं मौलिक अधिकारों से वंचित अल्पसंख्यकों को राहत देने के लिए मोदी सरकार ने सीएए कानून बनाया है परंतु अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, राहुल गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता पढ़े लिखे होने के बावजूद इस कानून पर देश में भ्रम फैला कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। नादौन विश्राम गृह में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन देशों में महिलाओं व छोटी बच्चियों के साथ जबरन विवाह, जबरन धर्म परिवर्तन, बलात्कार व अन्य अपराध किए गए लेकिन अधिकारों से वंचित और अन्याय सहन कर रही ऐसी पीड़ित महिलाओं व बच्चियों के लिए ममता के दिल में ममता नहीं है।

ठाकुर ने कहा कि धर्म के आधार पर हुए विभाजन के समय पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इन पड़ोसी देशों से वहां पर रह गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कहा था परंतु पाकिस्तान में तो अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बुरी तरह कुचल दिया गया और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। ऐसे प्रताड़ित लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र में किए अपने वायदे को पूरा किया है। उन्होंने मुस्लिम भाई बहनों से भी कहा कि देश में किसी की नागरिकता या रोजगार को छीना नहीं जा रहा है बल्कि पीड़ित लोगों को नागरिकता दी जा रही है। ताकि प्रताड़ित होने पर वह देश में आ सकें। जो ऐसे लोग शरणार्थी बनकर यहां आए हैं अब उन्हें नागरिकता मिलेगी।

 

कानून की टाइमिंग पर पूछे गए सवाल में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस 70 साल से इन मुद्दों पर कुछ नहीं कर पाई परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 सहित सीएए लागू करके संकल्प पत्र के वायदे को कोविड काल के बावजूद पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देश में किसी की भी नागरिकता लेने नहीं बल्कि अन्याय सहकार आए लोगों को नागरिकता देने का काम किया है। ठाकुर ने कहा कि कानून बन जाने के बाद अब इसे लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में देश का डंका बज रहा है और पूरी दुनिया मोदी के नेतृत्व की कायल होकर उनकी तरफ दुनिया का नेतृत्व करने की उम्मीद लगाए बैठी है। मोदी सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास और सबका प्रयास पर काम कर रहे हैं।

करोड़ाें लोग गरीबी रेखा से आए हैं बाहर 

उन्होंने कहा कि देश में सभी वर्गों और धर्म के लोगों के लिए समान अधिकार दिए गए हैं और देश पहले से अधिक सुरक्षित हुआ है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। मोदी को 78 प्रतिशत से अधिक मत मिलते हैं। अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि प्रदेश की चारों सीटें भी जीतेंगे और 400 पर भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी बहुत आगे जाना है और यह निरंतर जरूरी है ताकि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का पूरा लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंच सके। टिकट मिलने के बाद पहली बार हमीरपुर प्रवास पर आए अनुराग ठाकुर का इससे पूर्व हमीरपुर सीमा में प्रवेश करते ही नादौन के ब्यास पुल पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें