किरतपुर-मनाली फोरलेन से जोड़ा जाए सुंदरनगर-लेदा वाया कपाही सड़क मार्ग

मांग नहीं मानने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

सुंदरनगर- लेदा वाया कपाही सड़क को किरतपुर-मनाली फोरलेन से जोड़ने की मांग लगातार उठ रही है। लेकिन इसको लेकर कोई सुनवाई न होने पर स्थानीय पंचायतों के ग्रामीणों ने एसडीएम गिरीश समरा को ज्ञापन सौंप एक बार फिर से मांग उठाई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि परियोजना निदेशक एनएचएआई के माध्यम से पुंघ से नौलखा वाया मुहाल थला, देरडू, डोढवां, कलौहड़, जरल से नौलखा तक सुंदरनगर बाईपास फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।

 

इस फोरलेन सड़क मार्ग को कपाही सड़क व सुकेती खड्ड के ऊपर से ओवरब्रिज द्वारा जोड़ा जा रहा है और बीएसएल जलाशय के किनारे संबंधित कंपनियों द्वारा पुंघ से इस ओवरब्रिज तक फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण तकरीबन पूर्ण कर दिया गया है। जब तक कपाही सड़क मार्ग से ओवरब्रिज तक इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तो इसे फोरलेन से जोड़ रखा था। लेकिन काम पूरा होने के बाद कपाही सड़क को फोरलेन से काट दिया गया है। जिसके कारण फोरलेन से जुडऩे के लिए लोगों को अब कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। इससे एक दर्जन पंचायतों के बाशिंदों को फोरलेन पर जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी।

 

ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैप्टन टेक सिंह,पंडित अरुण प्रकाश आर्य, घनश्याम गुप्ता, प्यार सिंह,रामकृष्ण ठाकुर, राम कृष्ण, अमी चंद चंदेल, रूप सिंह राघवा, नरेश राघवा व वीरेंद्र ठाकुर ने बताया लेदा, आमला गलू वाया कपाही व इससे संबंधित पंचायत के लोगों ने सोचा था कि कपाही सड़क को फोरलेन से ओवरब्रिज के पास जोड़ रखा है, लेकिन अब पुंघ से इस ओवरब्रिज व कपाही रोड़ तक जब फोरलेन का कार्य पूरा हुआ तो दोनों किनारों से नहीं जोड़ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सुंदरनगर-कपाही सड़क को फोरलेन के दोनों किनारों से जोड़ा जाये अन्यथा क्षेत्र की जनता को सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें