हंगामेदार रहा हिमाचल विधानसभा का 10 दिन का मानसून सत्र

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए विपक्ष एक जुट हो गया है। विपक्ष की बात सदन में न सुनने से नाराज विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए सचिव को नोटिस दिया है। ये नोटिस रूल 274 (1) के तहत दिया व विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग उठाई है। विपक्ष के सभी सदस्य काले बिल्ले लगाकर विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष एक विशेष विचारधारा के है जो विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दे रहे है। विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहे है।

  • विपक्ष ने सत्र के अंतिम दिन की हिमाचल विधानसभा सभा के अध्यक्ष को हटाने की मांग, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के व्यवहार निंदा की

विपक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ दिए गए नोटिस पर सदन में सरकार द्वारा प्रस्ताव लाया गया। हालांकि राकेश सिंघा ने सदन में इस प्रस्ताव पर कहा कि संसदीय मंत्री को बीच का रास्ता निकालना चाहिए। इस प्रस्ताव को सदन में लाने की जरूरत नहीं है इससे विवाद और अधिक बढ़ेगा। इस पर संसदीय कर्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा दिया गया नोटिस ही नियमों के खिलाफ है क्योंकि ऐसे नोटिस के लिए 14 दिन का वक़्त चाहिए होता है लेकिन विपक्ष ने ये अंतिम दिन में दिया है। जिसका कोई ओचित्य नहीं है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी ने विपक्ष के नोटिस को आधारहीन बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि विपक्ष एकजुट नहीं दिखा, नेतृत्व की लड़ाई साफ नजर आई। विपक्ष हर दिन बोलने की होड़ में खड़े हुए।