18 से 25 सितम्बर तक होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र: CM

ED को बताया राजनीति का हथियार जिसे सब करते हैं लागू

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चल रही असमंजस्य की स्थिति पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा मानसून सत्र को लेकर साफ कर दिया है कि सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा। सप्ताह भर के मानसून सत्र में विपक्ष सामने होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में मानसून सत्र को सितंबर में रखा गया है।

विपक्ष मानसून सत्र को लेकर बेवजह राजनीति करता रहा है। मानसून सत्र अगस्त में इसलिए नहीं करवाया क्योंकि मानसून सत्र की तैयारी में प्रशासन जुट जाता है। ऐसे में प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने आपदा को लेकर आज सचिवालय में सचिवों के साथ भी बैठक की और अफसरों को आपदा से सही ढंग से निपटने के दिशा निर्देश जारी किए। छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा दिए बयान को लेकर सुखविंदर सिंह ने कहा कि ED राजनीतिक हथियार है जिसका उपयोग सरकार करती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें