पूरी सावधानी के साथ होगा मॉनसून सत्र : परमार

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मानसून सत्र के दृष्टिगत विधान सभा सचिवालय में सत्र से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लिया। परमार ने विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग व लोक निर्माण ( विद्युत ) विभाग के अधिकारियों को कार्य को समय रहते निपटाने हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किए। विपिन परमार ने कहा कि सत्र से संबंधित तैयारियां तेजी से चल रही हैं । उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते इस मानसून सत्र के लिए विशेष तैयारियां करनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितयों के बावजूद विधानसभा सचिवालय सत्र आयोजित करने में पूरी तरह सजग व सक्षम है।

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए परमार ने कहा कि पत्रकार दीर्धा में बैठने के लिए कम से कम संवाददाताओं को पास जारी किए जाएंंगे तथा सामाजिक दूरी अपनाने की परिपालना करने हेतु इसे कढ़ाई से भी लागू किया जाएगा। परमार ने कहा कि दर्शक दीर्धा में आगुंतकों को पास जारी नहीं किए जाएंगे तथा उनसे निवेदन किया जाएगा कि वे पास के लिए आवेदन न भेजे । परमार ने कहा कि उनका मंत्री परिषद के सदस्यों तथा माननीय सदस्यों से भी व्यक्तिगत निवेदन रहेगा कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए अपने साथ जरूरी स्टॉफ ही लाएं तथा अपने साथ तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी परिसर से बाहर रखने की कृपा करें ताकि विधान सभा परिसर में भीड़ को कम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विधान सभा सचिवालय परिसर , सदन तथा मुख्य द्वारों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा तथा सदस्यों तथा सत्र को आयोजित करने से जुड़े अधिकारियों /कर्मचारियों व मिडिया के लोगों को जरूरी मास्क,सेनेटाइजर तथा अन्य सुविधायें प्रदान की जायेगी। परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सदस्यों के बैठने वाली सीटों को पोलीकार्बोनेट शीटों से पृथक किया जाएगा ।

Comments are closed.