दिव्यांगजनों को दिया जाए मासिक गुजारा भत्ताः तरसेम

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

राष्ट्रीय दिव्यांग एसोसिएशन की मासिक बैठक विश्राम गृह ऊना में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के प्रधान तरसेम चंद ने की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर मंथन करने सहित दिव्यांगजनों की समस्याओं और सरकार से चिरलंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की हई। बैठक में तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के आयोजन पर भी चर्चा की गई।

प्रधान तरसेम चंद ने कहा कि दिव्यांगजनों के बस पास यूडीआईडी पूरे भारतवर्ष में मान्य करने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से दिव्यांगजनों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है। दिव्यांग गुजारा भत्ता कम से कम 5,000 प्रति माह करने की मांग को भी पुरजोर तरीके से उठाया।

यह भी पढ़ेंः टेंशन खत्म… दिवाली पर चलेंगी यहां पर एक्स्ट्रा बसें

दिव्यांगों ने कहा कि आज के दौर में हर तरफ महंगाई की मार है तो दिव्यांगजनों के गुजारे भत्ते को बढ़ाने की दिशा से कोई प्रयास नहीं दिख रहा। पुष्पा देवी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग है, इसलिए इनकी अनदेखी कर सभ्य समाज के लिए सही नहीं होगा। बैठक में प्रवीण कुमारी, नैंसी, खंड इंदौर से सचिव सुभाष कालिया, रामलाल, सोमपाल चंबा, प्रीतम और रोशन लाल मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें