कांगड़ा बाईपास में बन रहे भवन पर खर्च होगी 5 करोड़ से ज्यादा राशिः वेद प्रकाश

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण परिषद की बैठक टंडन क्लब कांगड़ा में प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने पर अनेकों निर्णय लिए गए । बैठक में कांगड़ा में निर्माणाधीन सांसस्कृत उन्नयन केंद्र व परशुराम भवन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद करने की अपनी वचनबद्धता को भी दोहराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश ने निर्माणाधीन भवन को लेकर सभी उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारी से आग्रह भी किया कि वह तन मन धन से इस भवन निर्माण के लिए अपना सहयोग करें। गौरतलव है कि कांगड़ा बाईपास में बन रहे इस भवन पर 5 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः पूर्व सरकार ने पालमपुर सिविल अस्पताल को बनाकर रखा रेफरल अस्पताल

बैठक में पंडित वेद प्रकाश शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश महासचिव डॉक्टर गौतम शर्मा व्यथित, सचिव अजय पंकिल, मीडिया प्रभारी किशोर कौशिक, जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष सरण दास शर्मा, जिला चंबा के महासचिव गौतम शर्मा, त्रिलोक भट्ट, निगम त्रिवेदी, अनिल शर्मा, नवल स्वरुप शर्मा, संजन अवस्थी, रवि कुमार, सतीश कुमार, जयकर्ण, रजनीश शर्मा, भूषण लाल, रविंद्र कुमार, सुधांशु शर्मा, अश्वनी व्यास, अभय शर्मा, एमल शर्मा, सुरेश शर्मा सहित करीब चार दर्जन सदस्य उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें