बिझड़ी में सड़क निर्माण के दौरान मां-बेटी से मारपीट

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सकरोह के बुढान गांव में सड़क निर्माण के दौरान कुछ लोगों ने एक विधवा महिला और उसकी 13 वर्षीय बेटी की सरेआम पिटाई कर दी। मारपीट की शिकायत पीड़ित परिवार ने सदर पुलिस चौकी और थाना में दी है। अभी तक आरोपी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी। पीड़ित सोनी देवी को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर अब राइट फाउंडेशन भी सामने आ गई।

राइट फाउंडेशन के पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार ने उन्हें शिकायत दी है कि 12 जुलाई, रविवार को उनके घर के बाहर मलकीयत जमीन से कुछ लोग जेसीबी से सड़क निकाल रहे थे। जिससे उनकी जमीन को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने संबंधित लोगों से जमीन को डंगा लगाने की मांग की, जिस पर पहले तो ग्रामीण राजी हो गए, लेकिन सड़क निकालने के बाद उन्होंने डंगा लगाने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने इस मार्ग को बंद कर दिया।

उनकी मांग थी कि पहले उनकी जमीन को पहुंचे नुकसान के बदले डंगा लगाया जाए, लेकिन इसी दौरान गांव के प्रभावशाली लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब तेरह साल की बेटी आरोपियों से छुड़वाने आगे आई, तो उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब होने का बहाना बनाकर कार्रवाई में आनाकानी करती रही। इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।