उज्जवल हिमाचल। सोलन
क्या मां की ममता इतना बड़ा बोझ बन सकती है कि नौ माह तक गर्भ में पलने वाले बच्चे को एक मां ऐसे ही छोड़कर चली जाए? क्या उसे नवजात की एक किलकारी ने पीछे मुड़कर, सीने से लगाने को नहीं कहा होगा? आज ऐसे कई सवाल जहन में उठ रहे हैं…
मामला कुछ ऐसा है कि सोलन में एक कलयुगी मां कोटला नाला स्थित शिव मंदिर की सीढ़ीयों पर अपने नवजात शिशु छोड़कर चली गई। सुबह जब लोग मंदिर में माथा टेकने आए तो उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों में बच्चे को तोलिये में लिपटे देखा और इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी । वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को रेस्क्यू किया और उसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं, पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी है मंदिर के पुजारी ब्रम्हानंद ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लोगों द्वारा उन्हें सुचना मिली की कोई बच्चा मंदिर की सीढ़ियों में छोड़ गया है जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।