मोटर वाहन निरीक्षक ने स्कूल विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा बारे दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

मोटर वाहन निरीक्षक अनुराग धीमान ने सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान चंबा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडी के 30 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क में किस तरह से वाहन को चलना चाहिए और हमेशा वाहन को अपने बाई तरफ ही रखकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमें बाय और चलने की आदत होना जरूरी है  बेशक हम पैदल ही क्यों ना चल रहे हो।

यह भी पढ़ेंः हादसे में बाजू गंवा बैठा था मजदूर, फिर आरके महाजन कंपनी बनी मसीहा

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी उन्होंने बताया कि कई लोग नशा करके खुद अपनी जान के दुश्मन तो बनते ही हैं लेकिन दूसरे बेकसूर लोगों की जान भी ले लेते हैं। इसलिए कभी भी नशा करके वाहन नहीं चलना चाहिए। चंबा में आज वाहनों का निरीक्षण दिन था इस पर भी  वाहन निरीक्षक अनुराग धीमान ने वाहनों को कैसे निरीक्षण किया जाता है इसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।   इस अवसर पर परिवहन विभाग चंबा के सदस्य भी मौजूद रहे।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें