दोनों संस्थानों के छात्रों के शैक्षिणक विकास के लिए हितकर साबित होगा समझौता ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के रसायन और रसायनिक विभाग और एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय से अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. सुनील कुमार, अधिष्ठाता जीव विज्ञान, डॉ. विवेक शील विभागाध्यक्ष रसायन और रसायनिक विज्ञान विभाग, डॉ. नीरज गुप्ता, रसायन और रसायनिक विज्ञान विभाग तथा एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा से प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल, प्रो. संजीव कुमार शर्मा, और डॉ. आशीष मेहता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नीट क्वालीफाई करने वाली सिमरन को किया गया सम्मानित

इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य उच्च स्तर का शोध करना, प्रद्योगिक प्रशिक्षण नवाचार तथा शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना रहेगा। इस अवसर पर केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला के उप कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के छात्रों के शैक्षिणक विकास के लिए हितकर साबित होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।