सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया हिजाब पर दिया ये विवादित बयान

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर फिर राजनीति गरमा गई है। हिजाब को लेकर देशभर में चल रही बयानबाजी में भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा भी कूद गई है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सनानत धर्म में महिलाओं की पूजा होती है। लेकिन, जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है। जिनके घरों में बुआ-मौसी की लड़की, पिता की पहली पत्नी की लड़की… सबसे शादी कर सकते हैं, उन्हें घर में हिजाब पहनना चाहिए।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल सांसद ने कहा कि बाहर निकलकर तुम सूरत दिखाओ या न दिखाओ। तुम खूबसूरत हो या बदसूरत, हमें क्या लेना-देना? जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे। जहां खिजाब लगाना है, वहां हिजाब पहनेंगे। यदि उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा। आप अपने मदरसों में हिजाब लगाओ, खिजाब लगाओ, हमें कोई मतलब नहीं। लेकिन आप देश के बाकी स्कूल-कॉलेजों का अनुशासन बिगाड़ेंगे तो यह हिंदुओं को बर्दाश्त नहीं होगा।

हिजाब और खिजाब की तुलना की…

भोपाल की सांसद ने कहा कि खिजाब लगाया जाता है सफेदी को दूर करने के लिए। बूढ़ापा छिपाने के लिए। हिजाब चेहरा छिपाने के लिए होता है। हिजाब अपने चेहरे पर डालना चाहिए और निकलना चाहिए। क्यों? किससे डर और किससे पर्दा? मैं कहती हूं कि बिल्कुल स्पष्ट बात है कि पर्दा उससे रखना चाहिए कि जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है। एक बात तो निश्चित है कि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते। जहां नारी की पूजा होती है, वहीं सनातन होता है। यह सनातन की संस्कृति है कि नारी पूजी जाती है। हमारे यहां देवताओं को भी जब दुष्टों को मारने की आवश्यकता होती है, तो वे देवी का आवाहन करते हैं। नारी का स्थान सर्वोपरि है। मां का स्थान सर्वोपरि है। जहां नारी का इतना श्रेष्ठ स्थान है, उस देश में हिजाब पहनने की जरूरत है क्या? भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है। हिजाब तो तुम्हें घर में पहनना चाहिए।