संसद में प्रमुखता से उठाउंगी मंडी संसदीय क्षेत्र के मुद्दे: प्रतिभा सिंह

हिमाचल की अर्थव्यवस्था के सुधारने के लिए बजट में कुछ खास नहीं
pratibha singh pic

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी संसदीय सीट पर हुए उपचुनावों में जीत दर्ज करने के बाद सांसद प्रतिभा सिंह इन दिनों क्षेत्र की जनता का आभार जताने गांव-गांव जा रही हैं। मंडी दौरे पर आई प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि क्षेत्र के मुद्दों को सदन में पूरे प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में चाहे हवाई सेवाओं के विस्तार की बात हो या फिर रेलवे के विस्तार की बात, इन कार्यों को करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसानी और बागवानी के साथ-साथ पर्यटन विकास भी बहुत ज्यादा अहम है। इसके माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस दिशा में कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पूर्व में भी सांसद रहते हुए इन क्षेत्रों में काफी कार्य करवाया था और जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें अब पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रतिभा सिंह ने बताया कि सांसद बनने के बाद दिल्ली में उन्होंने संसद के सत्र में भाग लिया और उसके बाद उन्हें अब अपने क्षेत्र में आने का मौका मिला है। जनता का आभार जताने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोगों की क्या मांगें हैं, उनसे भी अवगत होने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान दृष्टि से सांसद निधि का आबंटन किया जाएगा और ग्रामीणों की जो मांगें होंगी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।