सारस पक्षियों के अस्तित्व को बचाने के लिए एमआर शर्मा ने छेड़ी मुहिम

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
उपमंडल फतेहपुरके तहत पड़ते बीबीएमबी के क्षेत्र जखाड़ा-पल्ली में कुछ साल पूर्व कायाकल्प से सुंदर दिखने वाले पक्षी सारस आसानी से देखे जा सकते थे, लेकिन जब से उक्त क्षेत्र में गुज्जरों ने डेरे लगाने शुरू किए हैं तब से उक्त पक्षी की प्रजाति ही खत्म होती जा रही है, जिसको बचाने के लिए क्षेत्र के नामी पर्यावरण प्रेमी एमआर शर्मा आगे आए। उन्होंने विभाग से विलुप्त होती जा रही पक्षियों की इस सुंदर प्रजाति को बचाने की गुहार लगाई है। इसको लेकर वन्य प्राणी विभाग ने पल्ली क्षेत्र में दो अलग-अलग साइस पार्क बना दिए हैं, जिनके चारों तरह करीब सात फुट गहरी खाई खोद दी, जिस कारण कोई भी जानवर या अन्य जीव उस क्षेत्र में पहुंच न पाएंं, लेकिन वहां पर कर्मचारियों की तैनाती करना विभाग भूल गया, जिस कारण विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने की मुहिम को झटका लग रहा है।

पर्यावरण प्रेमी एमआर शर्मा ने बताया आजकल उक्त सारस पार्क में सारस का जोड़ा रह रहा है, जिन्होंने अंडे भी दे रखे हैं, लेकिन विभाग की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है । इसके चलते सारस के अंडों को फूटने से पहले ही किसी जानवर द्वारा फोड़ देने का डर बना रहता है। उन्होंने विभाग से फिर निवेदन किया है कि सारस की विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिये वहां पर किसी कर्मचारी की तैनाती की जाए।