महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार का असली चेहरा बेनकाब: राकेश जम्वाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में कंगना रनौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मामले को लेकर भारतीत जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के महामंत्री एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राकेश जंवाल ने इस सारे प्रकरण को महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना व कांग्रेस गठबंधन सरकार की घटिया राजनीति का परिचय करार दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए आमजन की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया गया है। राकेश जंवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कंगना रनौत की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं आने देगी जाएगी। प्रदेश भाजपा महामंत्री एव सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रणौत ने फिल्म जगत में प्रदेश के साथ देश का नाम ऊंचा किया है। यह हिमाचल प्रदेश के लोगो के लिए गर्व का विषय है,। लेकिन महाराष्ट्र में जो कंगना रनौत के साथ किया जा रहा है उससे महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा की हर इंसान को बोलने की आजादी है और जिस प्रकार से कंगना रनौत की आवाज को दबाया जा रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने जो खुले शब्दों में कहा वह शिवसेना और कांग्रेस की सरकार को रास नहीं आया। इस कारण कंगना रनौत के खिलाफ कार्यवाही की गई है और यह बहुत ही घटिया राजनीति का परिचय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कंगना रनौत और उनके परिवार के साथ हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले ही उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करके रखे हैं। कंगना की सुरक्षा को लेकर कहीं चूक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए महाराष्ट्र की शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अत्याधिक अवैध निर्माण किया गया है ,लेकिन उन्हें तोडऩे के लिए महाराष्ट्र की सरकार आगे नहीं आ सकी। जंवाल ने कहा की कंगना रनौत के दफ्तर को तोडऩे के लिए इस गठबंधन सरकार को आने वाले समय में परिणाम भुगतने पड़ेगे।