पत्तन बाजार बाजार की गलियों में कीचड़ से हाल बेहाल

एमसी शर्मा। नादौन
शहर के पत्तन बाजार में चल रहे सीवरेज कार्य के चलते बारिश होने से गलियों में चलना दुभर  हो गया है, यहां इतना कीचड़ फैल गया है कि लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों व दुकानदारों राजीव, रविंदर, अजय, संजय, विवेक, यशपाल, राजीव, प्रांशु, सानंद व रोहित आदि ने बताया कि सीवरेज कार्य के चलते गलियां तो उखाड़ दी गई हैं परंतु मिट्टी ना उठाने के कारण यह समस्या  पेश आ रही है। लोगों ने बताया कि 3 दिनों से क्षेत्र भर में हो रही बारिश के कारण पतन बाजार की गलियों में कीचड़ भर गया है। जिससे अत्यधिक फिसलन हो जाने से यहां चलना फिरना कठिन हो गया है, जबकि कीचड़ के कारण लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अपनी दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। वार्ड दो के निवासियों का कहना है कि उन्हें घरों से निकलना कठिन हो रहा है। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि खुदाई के साथ जो अतिरिक्त मिट्टी एकत्रित हो रही है यदि इसे खुदाई के बाद वहां से हटा दिया जाए तो ऐसी समस्या पेश नहीं आएगी। उनका कहना है कि गलियों में पड़ी अतिरिक्त मिट्टी के कारण कीचड़ फैल रहा है। लोगों ने विभाग से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए आग्रह किया है कि खुदाई वाले स्थानों से अतिरिक्त मलबे को हटाया जाए। इस संबंध में जल शक्ति विभाग के एसडीओ राकेश सोनी का कहना है बारिश के कारण यह समस्या पेश आ रही है , फिर भी शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करवा दिया जाएगा तथा समस्या के समाधान के निर्देश भी दे दिए गए हैं।