नगर निगम चुनाव : आखिरी ओवर में गया मुकाबला, धर्मशाला में कांग्रेस को विकेट की जरूरत, भाजपा ड्रा के लिए खेलेगी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

प्रदेश के चारों नगर निगमों के चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। पालमपुर और सोलन में कांग्रेस जबकि धर्मशाला और मंडी में भाजपा ने कब्जा जमाया है।  धर्मशाला में भाजपा सिर्फ 8 सीटे ही जीत पाई हैं जबकि यहां कांग्रेस ने 5 और आजाद उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में धर्मशाला में सत्ता के लिए मुकाबला फिर से रोमांचक हो गया है। सत्ता की पूरी चाबी आजाद उम्मीदवारों के पास है। क्रिकेट की नजर से देखा जाए तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया है। धर्मशाला में अगर  आजाद उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो कांग्रेस और भाजपा दोनों बरावरी पर आ जाएंगी। फिलहाल मैच आखिरी ओवर में फंस गया है। कांग्रेस को एक विकेट की जरूरत है जबकि भाजपा को ड्रा मैच के लिए खेलना होगा। ऐसे में धर्मशाला के मुकाबले पर अब सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
मंडी में जयराम तो सोलन में राजा का कमाल
क्रिकेट की भाषा से समझा जाए तो अपने होम ग्राउंड पर सीएम जयराम ठाकुर सभी पर भारी रहे और अपनी टीम को शानदार विजय दिलाई। चौकाने वाली बात यह रही कि यहां के दिग्गज राजनीति के खिलाडी पंडित सुखराम भी अपने वार्ड से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उधर, सोलन में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की टीम सभी पर भारी पडी और एक शानदार जीत अर्जित की।
बता दें कि इससे पहले जयराम सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा निकालने का फैसला लिया था। लेकिन कोरोना के बढते मामलों के चलते सरकार ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। उधर, मंडी में पंडित सुखराम के वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी हार गए हैं। पालमपुर में कांग्रेस ने 6 और दो निर्दलीय जीते हैं।
पालमपुर