नगर निगम चुनाव : कोरोना पॉजिटिव भी कर सकेंगे मतदान, ये रहेगी गाइडलाइन

नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार,88 कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी करेंगे मतदान

उज्जवल हिमाचल । सोलन
प्रदेश में कल यानी 7 अप्रैल को पहली बार नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होने जा रहे है,ऐसे में जहां भाजपा,कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दल भी चुनावों की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं प्रशासन भी पूरी तैयारी कर चुका है। पुलिस विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदान के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी सोलन के सी चमन ने बताया कि नगर निगम सोलन में होने वाले चुनाव के लिए करीब 36,435 मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 18,730 पुरुष मतदाता 17,704 महिला मतदाता के साथ एक अन्य मतदाता मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के 17 वार्डों के लिए 36 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 6 मतदान केंद्र संवेदनशील और 4 मतदान केंद्र अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं।

 

डीसी सोलन के सी चमन ने कहा कि मतदान के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी आ सकेंगे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।  शहर के नगर निगम के अधीन आने वाले क्षेत्र में करीब 88 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मतदान कर सकेंगे। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को पीपीइकिट मास्क, सैनिटाइजर मुहैया करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति मतदान के लिए आएगा तो जरूरी नहीं है कि उसकी उंगली पर इंक और रजिस्टर पर साइन करवाये जाएं ,पोलिंग  ऑफिसर उनकी शीट को भर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए पूरी तरह से मतदान प्रकिर्या को पूरा किया जाएगा।