नगर निगम चुनावाें की प्रशासन ने तैयारियां पूरी : उपायुक्त

उमेश भारद्वाज। मंडी

नगर निगम चुनावों को लेकर मंडी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 7 तारीख को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर 4 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि 4 बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनावों में ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि धर्मपुर में प्रधान पद का चुनाव भी 7 तारीख को बैलेट पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा। धर्मपुर के तहत मतों की गिनती भी उसी दिन धर्मपुर पंचायत में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों की मतगणना समाप्त होने के पश्चात मतगणना केंद्र ब्यास सदन में बनाया गया है, जहां नगर निगम चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।