नगरिक अस्पताल में 229 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बाद लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता हो रही है। बनीखेत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया की बनीखेत में आज 229 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही टीकाकरण को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोग अपना टीकाकरण करने के लिए इंतजार कर रहे थे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोग भी जागरूक हो रहे हैं।

जिससे कि कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों की दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है और लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कई लोगों के दिलों में टीकाकरण के लिए भ्रम पैदा हो गया है कि इससे कोई बुरा प्रभाव शरीर को पड़ता है। उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि कोरोना वैक्सीन से शरीर में कोई प्रभाव पडे़। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करने के लिए आना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए रेखा ठाकुर, कविता शर्मा, मोलिना, पूजा कुमारी, अंजू और पायल ने अपनी अपनी सेवाएं दी।