कैबिनेट फैसलों पर मुनीष शर्मा व रमेश बराड़ ने जताया सीएम का आभार

Munish Sharma and Ramesh Brar expressed their gratitude to the CM on the cabinet decisions
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी मुनीष शर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी मुनीष शर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कैबिनेट बैठक में कांगड़ा जिला के स्वास्थ्य उपकेन्द्र राजनाल को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत रानीताल में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की तो वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र गाहलियां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें : लगातार बसों में हुए दो ब्लास्ट, इलाके में मचा हड़कंप

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम के कार्यकाल में कांगड़ा के हर क्षेत्र का एक समान विकास हुआ है। सीएम जयराम ने कांगड़ा जिला को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में इतना विकास हुआ है कि जो आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार के विकास कार्य देखे हैं और इस बार जनता रिवाज बदलेगी और भाजपा सरकार फिर सत्ता में आएगी।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।