जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कि 26 लाख की लागत से तैयार हुए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्रंाम पंचायत बोहडक्वालू में 26 लाख की लागत से तैयार हुए राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का आज जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ में पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुवैदिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से यहां के लोगों को बेहरत स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में लागों को हर समय स्वास्थय सुविधा एवं दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। बराड़ ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत करने पर बल दे रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिलों के दूर-दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है। जहां अनेकों नये स्वास्थ्य संस्थान खोले गए वहीं मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करके क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और भाजपा की सरकार आम जनमानस की सुविधाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है।

बराड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल थी, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए। बराड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पुल-पुलिया किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जरूरतमंदों तथा कमजोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्णयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 70 से घटाकर 60 वर्ष व पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर दी है। रमेश बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक और अतिरिक्त निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकार का मूल मंत्र समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

केंद्र सरकार द्वारा गरीबों तथा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं। जो व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित रह गए, उनके लिए प्रदेश सरकार ने भी अनेक योजनाएं आरंभ की हैं। इस अवसर पर रमेश बराड़ ने स्वास्थ केंद्र को जाने वाले रास्ते को दरूस्त करवाने के लिए 2 लाख 50 हजार, सोलर लाईट व वाटर कूलर देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी डॉ. प्रवीण भरद्वाज, डॉ. बिंदू, पीडब्लूडी एसडीओ अनुराग, जेई, ओमप्रकाश, ठेकेदार राजकुमार, प्रधान गुरजीत कौर, उपप्रधान कान चंद, रोशन लाल सिहोत्रा, रणजीत सिंह, मनोहर लाल, किकर सिंह, भगवान सिंह, जगदीश चंद, अशोक सहित गांव के लोग मौजूद रहे।