वन मंत्री का कार्यकाल निराशाजनक: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने नूरपुर शहर के वार्ड नम्बर 7 से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। महाजन को हाईकमान द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में डटने के आदेश के बाद पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर शहर में जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।

महाजन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में कांग्रेस पूरी तरह उत्साहित है तथा कांग्रेस सरकार की सत्ता की चाबी भी इस बार जिला कांगड़ा से खुलेगी तथा 15 में से 15 विस सीटें कांग्रेस जीतेगी। महाजन ने कहा कि हिमाचल के प्रवेश द्वार नूरपुर से कांग्रेस की जीत की शुरुआत होगी।

महाजन ने वन मंत्री तथा जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पौने 5 साल में भाजपा तथा उसके मंत्रियों ने झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह किया है। महाजन ने कहा कि नूरपुर में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, सड़क तक विकास रुक गया है। महाजन ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने पिछले चुनावों से पहले नूरपुर अस्पताल को जोनल अस्पताल का दर्जा दिलाने, युवाओं को रोजगार दिलाने, शिक्षण संस्थान सुधारने के बड़े बड़े दावे व झूठे प्रलोभन दिए लेकिन हकीकत में अब तक कुछ नहीं हो सका।

महाजन ने कहा कि नूरपुर अस्पताल में पिछले पौने 5 वर्षों से कई विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त होने से क्षेत्र की जनता प्राइवेट अस्पतालों में जा रही है। महाजन ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए कोई भी इंडस्ट्री नहीं लाई गई। कोई भी नया उच्च शिक्षण संस्थान नहीं खोला गया। पूर्व विधायक ने कहा कि नूरपुर नगर परिषद में भी भाई भतीजा वाद हावी है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री का पौने 5 साल का कार्यकाल निराशा जनक रहा है।