हत्या या साजिश…! एएसआई ने दिए चौंकाने वाले सबूत, पढ़ें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर जिला पुलिस के तहत थाना डमटाल के अंतर्गत रेलवे ब्रिज सुरक्षा गार्द ढांगू पीर में तैनात एएसआई विजय कुमार उम्र 56 वर्ष ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारी है जिससे मौका पर ही इसकी मृत्यु हो गई। विजय कुमार गांव त्योडा तहसील इंदौरा का रहने वाला है जिसके परिवार में पत्नी दो लड़कियां तथा एक लड़का है। मृतक विजय कुमार के साथ ढांगू पीर रेलवे ब्रिज सुरक्षा गार्द में तैनात एच एच सी अवतार सिंह के अनुसार विजय कुमार पिछले पांच महीने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था जो ड्यूटी पर अक्सर चुप-चुप रहता था।

पिछली रात यह भी इसी गार्द के कमरे में सोया हुआ था तथा करीब 3:30 बजे शौच के लिए बाहर निकले थे तो इन्होंने विजय कुमार को अपनी राइफल सहित ड्यूटी पर तैनात देखा था। इसके बाद सुबह इन्होंने विजय कुमार को 5:30 बजे के करीब गार्द रूम के साथ ही बाहर मृत अवस्था में पाया गया।

इसकी 303 राईफल भी साथ ही पड़ी थी। मृतक की लाश की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें मृतक ने अपने परिवार या अन्य किसी पर भी कोई दोष जाहिर न किया है बल्कि अपनी निजी परेशानी के कारण आत्महत्या करना बतलाया है। यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि इस मामले में पूरी तरह से पुलिस कार्यवाही परिवार के सहयोग से कर रही है। यह मामला डमटाल थाने में विभिन्न धाराओं में किया गया है जिसकी जांच पुलिस की टीम के रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद शेष कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें