हेरिटेज विलेज परागपुर का म्यूजियम नहर कमेटी की निजी संपत्ति

प्रवेश शर्मा। परागपुर
हेरिटेज विलेज परागपुर में पिछले कई वर्षों से पहेली बने म्यूजियम की सच्चाई अब जाकर सामने आई है। गौरतलब है कि उक्त म्यूजियम को प्रदेश सरकार का बताया जाता था और इस बाबत सरकार ने सामान्य ज्ञान का प्रश्न कि वह कौन महिला है, जिसने अपना भवन म्यूजिम बनाने के लिए दान किया है। ईजाद किया था, लेकिन सीएम हेलप्लाइन में की गई शिकायत उक्त बने म्यूजियम की सच्चाई को सामने ले ही आई।

बता दें कि परागपुर निवासी ने सीएम हेलप्लाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि हेरिटेज विलेज परागपुर में पर्यटन विभाग से स्वीकृत भवन का जीर्णोद्धार कर जो संग्रहालय(म्यूजियम) बनाया गया है उसे आज तक खोल नहीं गया है कृपया म्यूजियम में रखी धरोहरों को देखने हेतु जल्द से जल्द इसे खोला जाए, ताकि पर्यटक निराश होकर इसे बिना देखे ना जा सके। इस पर सीएम हेल्पलाइन ने शिकायत निवारण हेतु उपनिदेशक पर्यटन को प्रेषित की।परन्तु उन्होंने उक्त मामला सरकार का बताते हुए इसे पर्यटन निदेशक को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया, जिस पर विभाग के निदेशक यूनुस खान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए। पर्यटन विभाग को एसडीएम देहरा के साथ पत्राचार कर उक्त म्यूजियम के अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, कि विभाग के सीए की जांच रिपोर्ट में सामने आया है।कि म्यूजियम के लिए प्रस्तावित भवन नहर कमेटी की निजी संपत्ति है और वर्तमान में यह भवन जर्जर हालत में है।

वहीं, शिकायतकर्ता प्रवेश शर्मा ने कहा कि विभाग के निदेशक यूनुस खान के इस आदेश कि उक्त भवन जिसमें म्यूजियम है, उसका विभाग एसडीएम देहरा के साथ मिलकर अधिग्रहण करें वे इसका स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने पूछा की लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद उक्त म्यूजियम को जब खोला ही नहीं गया तो जर्जर कब हो गया। साथ ही यह भी कहा कि पर्यटन विभाग ने जब इस भवन को नहर कमेटी की निजी संपत्ति मान लिया है, तो किस आधार पर पर्यटन विभाग ने उक्त भवन का जीर्णोद्धार लाखों रुपए खर्च कर किया था। शिकायतकर्ता का कहना था कि नहर कमेटी एक गैर पंजीकृत संस्था है और इस कमेटी के अध्यक्ष विजय लाल को सरकार द्वारा अधिसूचित हेरिटेज विलेज कमेटी का सदस्य सचिव भी बनाया गया है और इस मामलें को काफी हाई प्रोफाइल बताया, और उक्त मामलें की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है।