खूब सराहा जा रहा इस संगीत निर्देशक के गानाें काे

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचली संस्कृति के संरक्षण को प्रयारसत बॉलीवुड संगीत निर्देशक बालकृष्ण शर्मा ने इस बार बचपन की दोस्ती के गीत के साथ संगीत की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। पंडित केएल कौशल्या द्वारा लिखित ‘केथी गए स्यों ध्याड़े, यार साथी सारे गीत’ को संगीत के चाहने वालों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस गीत को संगीतबद्ध करने के साथ ही बालकृष्ण शर्मा ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज से संजोया है। गीत के वीडियो को मंडी और रामपुर की वादियों में शूट किया गया है। बालकृष्ण शर्मा अपने गीतों में सजीव वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं।

इस गीत में भी उन्होंने कंप्यूटर से वाद्ययंत्रों की ध्वनियां अरेंज करने के बजाए उन्हें दिल्ली स्थित अपने स्टूडियों में कलाकारों से लाइव बजावाया है। इसमें वायलन को अलीम खान, बांसूरी पर अजय प्रसन्ना, तबले पर प्रशांत द्विवेदी, गिटार पर सन्नी दत्ता और बेस गिटार पर निश्चल लामा ने अपना हुनर दिखाया है। इन बॉलीवुड गायकों को गवा चुके हैं। मंडी शहर के निवासी संगीत निर्देशक बाल कृष्ण शर्मा प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका शुभा मुदगल, जसपिंदर नरुला, कैलाश खेर, सुल्तान खान, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर, अनुराधा पोडवाल, रिचा शर्मा, मालिनी अवस्थी, पियूष राज, हंसराज रघुवंशी और कुलदीप शर्मा को गवा चुके हैं।

इन फिल्मों में दिया है संगीत
बालकृष्ण शर्मा फिल्म वनरक्षक, चूड़ा एक प्रथा, ब्रीणा और करीम मुहम्मद जैसी अवार्ड विजेता फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। चूड़ा एक प्रथा के लिए उन्हें वर्ष 2015 में दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 2017 में ब्रीणा के लिए हिसार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट संगीत निर्देशक के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।