किसी भी तरह का तनाव दूर करने को संगीत है जरूरीः संत आनंद सरस्वती

Music is necessary to remove any kind of stress: Saint Anand Saraswati
किसी भी तरह का तनाव दूर करने को संगीत है जरूरीः संत आनंद सरस्वती

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली
स्वामी विवेकानन्द केन्द्र, फर्स्ट स्टैप फांउंडेशन और नेशनल मेडीकल आर्गेनाइजेशन एवं वीएमएमसी सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली की ओर से संयुक्त तौर पर राग वंसतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज तथा राजगुरु मठ, काशी एवं पंजाब प्रदेश के जिला बठिंडा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर माइसरखाना के पीठाधीश्वर व श्री श्री 1008 संत महामंडलेश्वर सर्वेश आनंद सरस्वती महाराज ने किया।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज से होला मोहल्ला मेला शुरू

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह के मुख्य अतिथी थे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर राग वंसतोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें मशहूर तबला वादक पंडित मिथिलेश झा और सारंगी वादक घनश्याम सिसोदिया ने अपनी प्रस्तुति दी।

समारोह के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते राजगुरु मठ, काशी एवं पंजाब प्रदेश के जिला बठिंडा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर माइसरखाना के पीठाधीश्वर व श्री श्री 1008 संत श्री महामंडलेश्वर सर्वेस आनंद सरस्वती महाराज ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल और विभिन्न किस्म की पैदा हो रही बीमारियों का मुकाबला करने के लिए अधिकांश चिकित्साल्यों तथा सेहत सेवा केन्द्रों में काम करते डॉक्टरों व वर्कर्स में तनाव है।

उस तनाव को दूर करने का समाधान केवल और केवल संगीत के पास है। दिल्ली में आयोजित किया गया राग वंसतोत्सव कार्यक्रम कारगार सिद्ध हुआ है। इस असवर पर श्री श्री 1008 संत महामंडलेश्वर नीलिमानंद सरस्वती महाराज, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पंवार, कार्यक्रम संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ठाकुर, राग वसंतोत्सव कार्यक्रम के संयोजक व तत्वमसि मार्तंड प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक न्यूटन मिश्रा, विद्या भारती के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व संघ के वरिष्ठ प्रचारक ललित बिहारी गोस्वामी, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेषातिथियों के तौर पर शिरकत की।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।