धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कर उन्हें अर्थव्यव्स्था से जोड़ाः अनुराग ठाकुर

Reconstruction of religious places and linking them with the economy: Anurag Thakur
धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कर उन्हें अर्थव्यव्स्था से जोड़ाः अनुराग ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने ना सिर्फ कला और कलाकारों का सम्मान बढ़ाया है, बल्कि धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कर उन्हें अर्थव्यवस्था से भी जोड़ा है। देश में चिकित्सा विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए नए संस्थानों को खोला गया है।

यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अध्यक्षता भाषण में कही है, जो कि स्वामी विवेकानन्द केन्द्र, फर्स्ट स्टैप फांउंडेशन और नेश्नल मेडीकल आर्गेनाइजेशन एवं वीएमएमसी सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली की ओर से संयुक्त तौर पर आयोजित किए राग वंसतोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज से होला मोहल्ला मेला शुरू


इस अवसर पर मंत्री ने कलाकारों को भी सम्मानित किया। गौरतलब है कि राग वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अस्पतालों के डाक्टरों और फ्रंट लाइन वर्कर्स में बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए किया गया था। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि आयुष क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रयास के अलावा स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करने का कार्य भी केंद्र सरकार ने किया है।

दो साल में कोरोना काल के समय हमारे फ्रंट लाइन वर्करों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर हम भारतीय संस्कृति के हिसाब से देखें तब भी भगवान कृष्ण की मुरली हो, भगवान भोलेनाथ का डमरू हो या मां सरस्वती की वीणा हो। इससे पता चलता है कि हमारे देवी-देवता भी संगीत के साथ जुड़े हुए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।