नाचन कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जिला परिषद सदस्य एवं युवा नेता ‘आप’ में हुए शामिल

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी एक बड़ा उलटफेर करने की तैयारियों में जुट गई है। पंजाब में धमाकेदार जीत दर्ज कर सरकार बना चुकी आप के हौंसले बुलंद हैं और प्रदेश चुनावों में खासतौर पर कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ने शुरू कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में सोमवार को नाचन कांग्रेस के युवा तेजतर्रार नेता एवं जिला परिषद महादेव सदस्य जसवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी से नाता जोड़ लिया है।

इससे नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जसवीर सिंह विधानसभा चुनावों में नाचन से एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर सामने आ सकते हैं। बता दें कि पंचायती राज चुनावों में नाचन विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद महादेव से उम्मीदवार के तौर पर जसवीर सिंह ने अपना भाग्य आजमाया था। जिसमें जसवीर सिंह द्वारा अपने प्रतिनिधियों को जिला भर में सबसे अधिक अंतर से हराकर राजनीतिक विशलेषकों को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया था।

पुष्टि करते हुए जसवीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से पर प्रभावित होकर आज आप का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार नाचन विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। जसबीर सिंह ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोगों में आम आदमी पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।