हिमाचल: भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी आग, करोड़ों की सम्पति को बचाया

शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली के मीटर में लगी आग

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ के एसबीआई बैंक की कृषि विकास शाखा में बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डाल कर आग पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग पहुंचा मौके पर, आग पर पाया काबू

यह घटना दोपहर बाद तीन बजे के करीब की है। बैंक में लगे बिजली के मीटर मैं अचानक से धुआं आने के बाद उसने आग पकड़ ली। इससे पहले आग बैंक में फैलती वहां पर बैंक कर्मियों ने बिजली का मैन स्वीच बंद कर दिया। बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। आग से पूरे बैंक में धुआं हो गया जिससे कर्मचारी काम छोड़ कर बाहर निकल गए। धुएं के चलते बैंक का कार्य प्रभावित रहा।

बैंक के प्रबंधक अमित ने बताया कि जैसे ही मीटर ने आग पकड़ी तो कर्मचारियों द्वारा मैन स्वीच बंद कर दिया था साथ ही फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया । आग से बैंक का मीटर जला है लेकिन अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ।  उधर फायर आफिसर जयपाल ने बताया कि आग से मीटर जला है और साथ लगती करोड़ों रुपए की संपत्ति बताई गई है। और आग पर काबू पाया जा चुका है।