पीसीसी के आह्वान पर नाचन कांग्रेस ने स्वतंत्रता सैनानी किए सम्मानित : ब्रह्मदास चौहान

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन में स्वतंत्रता सैनानियों को शाल, टोपी और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कैप्टन हल्का राम ग्राम पंचायत भौर के प्रधान और ग्राम पंचायत घांघल से कैप्टन गंगाराम सहित अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान ने की।

 

ब्रह्मदास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सबसे पहले देश को महत्व दिया। इसके लिए अंग्रेजों के तमाम अत्याचारों को हंसते हुए सहा। उनके बलिदान से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन को आयोजित करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी चाहिए कि वे अपने इतिहास को जाने। महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को देश प्रेम की सीख दी। कई लोगों के बलिदान के बाद 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए भारतवासियों ने इसका मूल्य चुकाया है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सीमा चंदेल, केसरी लाल जिला के सचिव हिमेश अबरोल महादेव जोन के अध्यक्ष बसंत सिंह और धनीराम, दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।