हिमाचलः सीएम के गृह क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से हड़कंप

15 अगस्त के एक दिन पहले गुब्बारे मिलने से सुरक्षा एजेंसियों हुई मुस्तैद

उमेश भारद्वाज। मंडी

स्वतंत्रता दिवस से मात्र कुछ घंटे पूर्व मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीण के घर के आंगन में पाकिस्तान समर्थित गुबारों का गुच्छा मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थित पैदा जो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव के ग्रामीण जब शनिवार सुबह उठे तो आंगन में हरे व सफेद रंग के पाकिस्तान झंडे के प्रिंट वाले गुबारों के गुच्छे को देख फौरन पंचायत प्रधान शक्ति धीमान को सूचित किया गया।

पंचायत प्रधान ने मौके पर डैहर पुलिस चौकी को गुबारे मिलने सूचना दी। इसके बाद मौके पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और थाना प्रभारी कमलकांत पहुंचे और छानबीन करते हुए गुब्बारों को कब्जे में लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मंडी के सेरी मंच पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में तिरंगा फहराया जाएगा। इससे पहले इस तरह के पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। वही अब देखना होगा किस तरह से इस मामले में जांच होती है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि चुरड पंचायत के भंगलेड़ा गांव में पाकिस्तान जिंदाबादए आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तान झंडे प्रिंटिड गुबारों का गुच्छा मिला है। मौका पर हालात का जायजा लेते हुए गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।