नवजात के लिए मसीहा बनी नादौन केयर फाउंडेशन

एमसी शर्मा। नादौन

शुक्रवार देर शाम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 3 दिन के बच्चे के लिए 2 यूनिट खून की आवश्यकता पड़ी। नवजात बच्चे का पीलिया बहुत ज्यादा हो गया था, तो डॉक्टरों ने बच्चे का खून बदलने को कहा। बच्चे के पिता जसवीर जो की जिला कांगड़ा के शाहपुर के रहने वाले है ब्लड बैंक गए, जहां उन्हें पता चला कि ब्लड बैंक में O- खून नहीं है। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष शुभम कपिल ने बताया कि जब यह जानकारी नादौन केयर फाउंडेशन टीम को व्हाट्सएप्प ग्रुप माध्यम से मिली।

उन्होंने तुरंत अपने डोनर्स से संपर्क किया व उनके दो डोनर्स शम्मी कुमार निवासी रक्कड़ व योगेश परमार जलाड़ी से रक्तदान को तैयार हो गए। टीम द्वारा दोनों डोनर्स को देर शाम 8.15 पर ब्लड बैंक ले जाकर रक्तदान करवाया गया, जो कि नवजात को रात को ही चढ़ाया गया। नादौन केयर फाउंडेशन सभी से अपील करती है कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि कभी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न आए।