लाेगाें ने क्षेत्र की अनदेखी के चलते काले मास्क लगा कर जताया विरोध

मुनीष शर्मा की अगवाई में मुख्मंत्री को भेजा ज्ञापन

नरेश कुमार। भांबला (जाहू)

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा के नेतृत्व में सरकाघाट विधानसभा के लोगों ने क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ काले मास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एसडीएम सरकाघाट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरकाघाट बस डिपो के मंडी, शिमला, जोगिंदरनगर, रामपुर, रोहड़ू, चंडीगढ़, हरिद्वार, जम्मू, परवाणु व दिल्ली चलने वाले रूटों को धर्मपुर डिपो में स्थानांतरित नहीं करने की मांग उठाई गई। हालांकि धर्मपुर से चलने वाले लोकल रूटों को धर्मपुर स्थानांतरित करने पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई गई।

लंबे रूटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 22 किलोमीटर का 51 रुपए किराए का अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा। मुनीष शर्मा ने कहा की इन रूटों को धर्मपुर स्थानांतरित करने से सरकाघाट डिपो पर बुरा असर होगा और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी। सरकाघाट विधानसभा का भद्रोता व बैरा क्षेत्र बसों के संकट से पहले ही बुरी तरह से जूझ रहा है और लोग महंगे किराए पर टैक्सी में सफर करने के लिए मजबूर हैं। इस फैसले से सरकाघाट डिपो कमजोर होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस फैसले को बदलने का आग्रह किया गया।

मांग पत्र में सरकाघाट क्षेत्र के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र ही सरकाघाट विधानसभा में खोलने व प्रस्तावित अटल आदर्श स्कूल के निर्माण कार्य को भी जल्दी शुरू करने की मांग उठाई गई। किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इन पशुओं को उचित जगह पर बांधने या भेजने का प्रबंध करने का भी आह्वान किया गया। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की आधी से अधिक पंचायतें पीने के पानी के संकट से जूझ रही हैं या गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जल जीवन मिशन में क्षेत्र की अनदेखी हुई है। इस मामले में मुख्यमंत्री से उचित हस्तक्षेप करने की मांग की गई। सिविल अस्पताल सरकाघाट व बलद्वाडा अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की मांग भी उठाई गई। डॉक्टरों के खाली पदों के कारण लोग मंडी या हमीरपुर के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ व हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टरों के न होने की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकाघाट में सीटी स्कैन व एमआरआई टेस्ट सुविधा की सख्त जरूरत है। भद्रोता क्षेत्र में दिए गए सीएचसी अस्पताल की सुविधा को तुरंत शुरू करने की मांग की गई। भद्रोता उपतहसील भवन व बलद्वाडा मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने व बल्द्वाड़ा को एसडीएम कार्यालय का दर्जा देने की मांग भी की गई। नेरचौक में प्रस्तावित हवाई अड्डे का वहां के किसानों द्वारा विरोध की परिस्थिति में इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जाहू क्षेत्र में करने की मांग भी प्रदेश मुख्यमंत्री से की गई। मुनीष शर्मा ने कहा की वह विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का दौरा कर रहे हैं व लोग सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के कारण चिंतित हैं।

विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है। कोई भी सड़क टायरिंग होने के बाद चार-पांच महीनों में ही उखड़ जाती है और विधानसभा क्षेत्र की बहुत सी आबादी अभी तक बस सुविधा से वंचित है। स्थानीय विधायक लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने में विफल रहे हैं। विधायक ने कभी भी सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के हितों की पैरवी नहीं की व न ही कभी प्रदेश सरकार से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता के हकों की मांग उठाई।

इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, भूतपूर्व सैनिकों, युवक मंडलों ने भाग लिया। मुनीष शर्मा ने कहा कि वह सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के हितों के लिए हमेशा संघर्ष व कार्य करते आए हैं व आने वाले समय में अपने अभियान को जनता के सहयोग से मजबूत करेंगे और उन्हें जनता से अच्छा सहयोग मिल रहा है।