वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर स्थापना के होंगे प्रयास : एसडीएम

सेवा सप्ताह के तहत आयोजित उल्लास दिवस कार्यक्रम में बोले डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा

जोगिंद्रनगर। जतिन लटावा

एसडीएम जोगिंद्र नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिंद्रनगर शहर में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए डे केयर सैंटर स्थापित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद जोगिंद्रनगर के साथ-साथ अन्य गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। एसडीएम आज सेवा सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित उल्लास दिवस के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश व समाज निर्माण में हमारे वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका रही है। हमारे इन वरिष्ठ नागरिकों ने देश की आजादी से लेकर जीवन के अपने संघर्ष में देश व समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। वरिष्ठ नागरिक आज न केवल हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है, बल्कि इनके अनुभव देश व समाज उत्थान में बहुत बड़ी भूमिका अदा करते हैं। एसडीएम ने कहा कि आने वाले समय में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए चुनाव आयोग पोस्टल बैलेट की सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है। साथ ही ऐसे लोगों को भी यह सुविधा प्राप्त होगी, जो बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है तथा दूसरी डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को नवंबर तक पूरा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वृद्धजन जो बीमारी इत्यादि के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों का टीकाकरण उनके घर-द्वार ही सुनिश्चित हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

शहर की बेहतरी के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव स्थानीय प्रशासन के साथ साझा करने का भी आह्वान किया। इससे पहले तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी रखी तथा आगामी 23 सितंबर तक मनाए जा रहे सेवा सप्ताह बारे भी जानकारी साझा की। इस मौके पर एसडीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सबसे वरिष्ठ नागरिक कर्नल शोभा सिंह को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। इस बीच उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह के अतिरिक्त एपीआरओ राजेश जसवाल, वरिष्ठ नागरिक रोशल लाल शर्मा, प्यार चंद मंहत, बलवीर मैहता, रविंद्र शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, संतोष सोनी, ज्ञान चंद, कर्नल शोभा सिंह, रूप चंद ठाकुर, शंभु राम जसवाल रोटेरियन आरएल वालिया, डॉ. अनिल चौहान व अजय ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।