नदौन के पियूष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की अपनी आमदनी

एमसी शर्मां। नदौन

शहर के वार्ड 1 निवासी पियूष पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नादौन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹11,000 स्वैच्छिक तौर पर भेंट किए है। पीयूष के साथ उनके पिता ओंकार शर्मा भी उपस्थित रहे। पंनसाई में आयोजित जनसभा के दौरान जब पीयूष ने मुख्यमंत्री को चेक भेंट किया तो मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा की।

गौर हो कि पीयूष शिमला के घणहट्टी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं तथा उन्होंने क्लैट क्वालीफाई किया है। पीयूष एम यू नीटि नामक एक फर्म चलाते हैं जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर के यूएन लेवल के वैविनार आयोजित करते हैं, जिसमें कई देशों के छात्र भाग लेते हैं।

इसी प्रक्रिया से अब तक उन्होंने ₹11,000 कमाए हैं।यह सारे पैसे उन्होंने अपनी पहली कमाई के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की है। उनके इस आचरण की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहना की है।